यहां निकली दसवीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

JKSSB Recruitment 2020: अगर आपने दसवीं (10th Pass) या 12वीं पास (12th Pass) किया है और सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी में जुटे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. विभाग ने सब-इंस्पेक्टर कॉमर्शियल टेक्स (स्टेट टेक्स विभाग), सहायक संकलनकर्ता (Assistant Compiler), फील्ड असिस्टेंट-III, फील्ड सुपरवाइजर मशरूम, असिस्टेंट स्टोर कीपर, डिपोट असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 दिसंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसबंर 2020 है.
संस्था का नाम- जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB)
पद नाम और विभाग का नाम- सब-इंस्पेक्टर कॉमर्शियल टेक्स (स्टेट टेक्स विभाग), सहायक संकलनकर्ता (Assistant Compiler), फील्ड असिस्टेंट-III, फील्ड सुपरवाइजर मशरूम, असिस्टेंट स्टोर कीपर, डिपोट असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
शैक्षणिक योग्यता- सब-इंस्पेक्टर कॉमर्शियल टेक्स (स्टेट टेक्स विभाग) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं सहायक संकलनकर्ता (Assistant Compiler) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
PPSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका
फील्ड असिस्टेंट-III, फील्ड सुपरवाइजर मशरूम, असिस्टेंट स्टोर कीपर के पदों के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से बारहवीं पास होना अनिवार्य है. वहीं डिपोट असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है.
यहां निकली प्राइमरी टीचर के 8000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपये है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1997 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 07 दिसंबर 2020
यहां निकली अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 21 दिसबंर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://jkssb.nic.in/# पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का शानदार मौका, 12वीं पास करें अप्लाई
First published: 6 December 2020, 11:52 IST