Job Fair 2018: 100 से ज्यादा कंपनियां करेंगी 15000 नौकरियों के लिए भर्ती

दिल्ली के युवाओं के लिए खुशखबरी है. बेरोजगार युवाओं के लिए दिल्ली सरकार जॉब फेयर लगवा रही है. दिल्ली सरकार ने तीसरी बार जॉब फेयर का आयोजन किया है. इस बार सरकार का दावा है की वो पिछली बार की तुलना में 4000 ज्यादा नौकरियां देगा. पिछली बार हुए इस जॉब फेयर में भी कई बेरोजगार युवकों को नौकरी का तोहफा मिला था. तीसरी बार आयोजित हो रहे इस जॉब फेयर में 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले सकती हैं.
Job Fair 2018 में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित दो दिन के इस जॉब फेयर में देश कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 15 और 16 फरवरी को इस फेयर का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया जा रहा है. फेयर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Nursery Admission 2018: आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट, 28 को जारी होगी दूसरी लिस्ट
दिल्ली सरकार के अनुसार इस फेयर में 15,237 नौकरियां दी जाएंगी. पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए जॉब फेयर में कुल 74 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कुल 11,500 युवाओं को नौकरियां दी गई थी. इस बार 100 से ज्यादा कंपनियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: न परीक्षा न इंटरव्यू ऐसे मिलेगी हाईकोर्ट में नौकरी
इन कंपनियों में अलग-अलग फिल्ड की कंपनियों के साथ-साथ मोबाइल और आईटी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार तीसरी बार जॉब आयोजित करा रही है.
पिछले साल ही दिल्ली पुलिस ने युवाओं के लिए विशेष रूप से जॉब फेयर आयोजित की थी. उम्मीद है इस साल भी जॉब फेयर से कई युवाओं को नौकरी मिलेगी. अलग अलग क्षेत्र की कंपनियां इस जॉब फेयर में अपने लिए कैंडिडेट्स को नौकरियां देंगी. उम्मीद का जा रही है की १०० से ज्यादा कंपनियां यहां पर युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार हायर करेंगी.
First published: 15 February 2018, 14:14 IST