देश की सेवा करने का सपना होगा पूरा. इस फोर्स में निकली 335 वैंकेसी

सेना में शामिल होकर देश सेवा करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. इस बार सशस्त्र सीमा बल ने अलग-अलग पदों के लिए 335 भर्तियां निकाली हैं.
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च है. पद और योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एसएसबी की वेबसाइट www.ssb.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए योग्यता
एसएसबी ने अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग मांगी है. आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट या एसएसबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
इन पदों के लिए हैं वैकेंसी
एसएसबी ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं उनमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, डिप्टी कमांडेंट जैसे पद शामिल हैं.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन की अंतिम तारीख- आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च है.
First published: 18 January 2018, 16:14 IST