LIC में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और AE के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

LIC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO),असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2020 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
संस्था का नाम- भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC)
पद नाम- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), असिस्टेंट इंजीनियर (AE)
शैक्षिक योग्यता- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों के लिए उम्मीदवार का एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में में बीटेक/बीई की डिग्री होना जरूरी है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01 फरवरी 2020 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 85 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 218 है.


महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 25 फरवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 15 मार्च 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- 4 अप्रैल 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करें.
Railway Recruitment: रेलवे में 2700 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, हाईस्कूल पास करें आवेदन
यहां निकली होम गार्ड के 2500 पदों पर वैकेंसी, आठवीं पास करें अप्लाई, ये है आवेदन का तरीका
डिप्लोमा इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
First published: 7 March 2020, 16:11 IST