MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये योग्यता और आवेदन का तरीका

MPPSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा-2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 है.
संस्था का नाम- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
परीक्षा का नाम- राज्य सिविल सेवा परीक्षा-2021
पद नाम- राज्य सिविल सेवा, राज्य वन सेवा
शैक्षणिक योग्यता- राज्य सिविल सेवा के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य हैं. वहीं राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय के साथ स्नातक या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2021 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 41 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसा छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 346 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 11 जनवरी 2021
नए साल में इस राज्य में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, इन विभागों निकलेंगी 2.50 लाख वैकेंसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 फरवरी 2021
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.nic.in/apply_online.htm पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया सीजीएल-2021 का नोटिफिकेशन, जल्द करें अप्लाई
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि- 11 अप्रैल 2021
First published: 29 December 2020, 14:29 IST