इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों के लिए सरकारी नौकरी की सुनहरा मौका, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

MPPSC State Engineering Services 2021: अगर आने इंजीनियरिंग (Engineering) की है और सरकारी नौकरी (Government Jobs) में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा-2021 (SES Exam 2021) के लिए नोटिफेकशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस साल इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2021 से शुरु हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2021 है.
संस्था का नाम- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
परीक्षा का नाम- राज्य इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा-2021 (SES Exam 2021)
पद नाम- असिस्टेंट इंजानियर (सिविल), असिस्टेंट इंजानियर (इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर) बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड-I, बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड-II
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड/विषय में स्नातक किया हो.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 36 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 15 जनवरी 2021
यूपी विधानसभा सचिवालय में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 14 फरवरी 2021
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन एयरफोर्स में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास युवा करें अप्लाई
First published: 9 January 2021, 15:28 IST