NCL में इन पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 3 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

NCL Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड (NCL) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2020 है.
संस्था का नाम- नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड (NCL)
पद नाम- असिस्टेंट (Assistant)
शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड/विषय में आईटीआई डिप्लोमा किया हो. अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागी उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
जम्मू-कश्मीर डाक विभाग में निकली नौकरी, दसवीं पास हैं तो जल्द करें आवेदन
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 25 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 512 है.
ITBP में कांस्टेबल समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 03 अगस्त 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 25 अगस्त 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
SSC SI Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेेक्टर बनने का शानदार मौका, जल्द करे आवेदन
चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी- असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852.56 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
ग्रामीण बैंक में नौकरी करने का शानदारी मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
First published: 18 July 2020, 17:27 IST