NHM: स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 12,000 पदों पर होगी भर्ती

हेल्थ सेक्टर में जॉब करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी को मंजूरी दी गई है. नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए संविदा के आधार पर लगभग 12,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. भारत सरकार ने NHM में हजारों पदों के लिए पद स्वीकृती प्रदान की है.
कुल पदों की संख्या
लगभग 12,000 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पदों का विवरण (संभावित)
एएनएम- 6500
स्टाफ नर्स- 1800
लैब टेक्नीशियन- 330
ओटी टेक्नीशियन- 150
विशेषज्ञ डॉक्टर- 1500
अन्य स्टॉफ- 1720
यूपी एनएचएम ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है. सरकारी अस्पतालों में NHM की 50 से अधिक योजनाएं चल रही हैं. योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन में कर्मचारियों की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है. NHM के अधिकारियों ने कहा कि योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए यूपी एनएचएम ने भारत सरकार को पत्र लिखकर नए पदों के सृजन की मांग की थी.
नेशनल हेल्थ मिशन में डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर) अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि 12 हजार पदों पर भर्ती के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जॉब नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 1 साल के संविदा (Contract Basis) के आधार पर नौकरी दी जाएगी और बाद में उनके परफॉरमेंस के आधार पर अवधि बढ़ाई जाएगी.
First published: 29 September 2018, 16:43 IST