NIELIT में इन पदों पर निकली वैकेंसी, इंजीनियरिंग में स्नातक करें अप्लाई

NIELIT Recruitment 2020: इंजीनियरिंग (Engineering) में स्नातक (Graduation) कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) वैज्ञानिक-बी (Scientist-B) और वैज्ञानिक/टेक्निकल एसिस्टेंट (Scientific/Technical Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2020 है.
संस्था का नाम- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)
पद नाम- वैज्ञानिक-बी (Scientist-B), वैज्ञानिक/टेक्निकल एसिस्टेंट (Scientific/Technical Assistant)
शैक्षिक योग्यता- वैज्ञानिक-बी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रोनिक्स एंड एक्रेडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स बी लेवल/एमएससी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में परा-स्नातक होना चाहिए.
वहीं वैज्ञानिक/टेक्निकल एसिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का एमएससी/एमएस/एमसीए/बीई या बीटेक किया हो.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 26 मार्च 2020 को अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला और अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 495 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 26 फरवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 26 मार्च 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.calicut.nielit.in/nic/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
यहां निकली मल्टी टास्किंग ऑफिसियल, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत 1512 पदों पर वैकेंसी
LIC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, स्नातक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल में इन पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं पास करें आवेदन
First published: 27 February 2020, 10:11 IST