NLC Recruitment 2020: एलएनसी इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

NLC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 550 ग्रेजुएट्स और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर 10 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC)
पद नाम- ग्रेजुएट्स और टेक्निशियन अप्रेंटिस
शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार का इंजीनियर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है.
पदों का विवरण- इस भर्ती के माध्यम से विभाग ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस के कुल 250 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस के लिए 300 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी.
कितनी मिलेगी सैलरी- ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 15,028 रुपये प्रति माह और टेक्निकल अप्रेंटिस के लिए 12,524 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
DHS Assam Recruitment 2020: एएनएम, स्टेनो समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 अक्टूबर 2020
एनएटीएस पोर्टल पर एनरोलिंग के लिए आखिरी तारीख 3 नवंबर है.
एनएलसी में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 10 नवंबर है.
शार्टलिस्ट उम्मीदवार 16 नवंबर को जारी होंगे.
शार्टलिस्ट उम्मीदवार वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट 23 नवंबर को मिलेंगे
चयन: उम्मीदवारों को उनके मार्क्स के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा.
उम्र सीमा: अप्रेंटिसशिप नियम के आधार पर उम्र सीमा निर्धारित की जाएगी.
First published: 8 October 2020, 11:58 IST