ऑयल इंडिया में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Oil India Limited Recruitment 2020-21: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने राजस्थान फील्ड, जोधपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) की आधिकारिक वेबसाइट www.oil-india.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2021 है. इन पदों के लिए दसवीं, 12वीं और स्नातक या डिप्लोमा कर चुके युवा उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited)
पद नाम एवं पदों की संख्या- असिस्टेंट संचालक (फिटर) 1 पद, असिस्टेंट तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) 1 पद, असिस्टेंट तकनीशियन (ड्राफ्ट्समैन सिविल) 1 पद, जूनियर असिस्टेंट क्लर्क सह कंप्यूटर ऑपरेटर 4 पद, सीनियर असिस्टेंट (हिंदी अनुवादक) 1 पद, सीनियर असिस्टेंट (लेखा) 1 पद, तकनीशियन (केमिकल लैब) 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) 1 पद
शैक्षणिक योग्यता- असिस्टेंट संचालक (फिटर) 1 पद- के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना चाहिए. साथ ही फिटर ट्रेड के साथ आईटीआई डिप्लोमा किया हो. वहीं असिस्टेंट तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) 1 पद के पदों के लिए उम्मीदवार का दसवीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 20 जनवरी 2021 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 21 दिसंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 20 जनवरी 2021

कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://oilindia.cbtexam.in/Home/ListofExam.aspx पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. साथ ही जूनियर असिस्टेंट और हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए स्किल टेस्ट होगा.
UPSC NDA Application 2021: 12वीं पास के लिए एनडीए में शामिल होने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्क, अंकगणित, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, डोमेन से संबंधित नॉलेज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक कम से कम 50 फीसदी हैं. एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत न्यूनतम योग्यता अंक है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
First published: 27 December 2020, 9:57 IST