कांस्टेबल और SI के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 04 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

पुलिस फोर्स में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यहां जॉब का एक मौका ITBP दे रही है है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल (टेलीकॉम) और सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास जबकि सब-इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. गौरतलब है कि पूर्व में ITBP ने आवेदन की अंतिम तारीख 27 नवंबर निर्धारित की थी लेकिन अब लास्ट डेट बढ़ाकर 04 दिसंबर कर दिया गया है.
आयु सीमा
कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए जबकि रिज़र्व केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी मिलेगी.
सब-इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है.

पद का नाम
कांस्टेबल (Telecome), सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर)
वैकेंसी डिटेल
कांस्टेबल के (Telecome) 218 पदों पर भर्ती की जाएगी
सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर)- 02 पदों पर भर्ती की जाएगी
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य होना है.
सब-इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ होना अनिवार्य होना है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की अंतिम तारीख: 04 दिसंबर 2018 है
First published: 29 November 2018, 11:14 IST