यहां निकली पटवारी के पदों पर बंपर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Punjab Patwari Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी (Patwari) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2021 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 है.
संस्था का नाम- पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB)
पद नाम- पटवारी (Patwari)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की हो. साथ ही दसवीं क्लास में पंजाबी को विषय के रूप में पढ़ा हो.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी/ईडबल्यूएस/एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दिव्यांगजनों को 500/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1152 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 14 जनवरी 2021
रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं पास युवा करें अप्लाई
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 11 फरवरी 2021
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट http://sssb.punjab.gov.in/OnlineApps.html पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
अपेक्स बैंक में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
First published: 18 January 2021, 20:21 IST