Rajasthan REET Notification 2021: इस दिन से शुरु होंगे रीट के लिए आवेदन, यहां देखें नोटिफिकेशन

Rajasthan REET Notification 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बार रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरु होगी. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 8 फरवरी 2021 है. इस बार रीट परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए 14 अप्रैल से प्रवेश डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए 2:30 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी.
अभ्यर्थी चालान जनरेट कर बैंक की शाखा में 04 फरवरी 2021 तक शुल्क जमा कर सकते हैं. बता दें कि इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा के माध्यम से 31,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)
परीक्षा का नाम- रीट-2021 (REET-2021)
पद नाम- प्राइमरी और जूनियर स्कूल शिक्षक
शैक्षणिक योग्यता- पहली क्लास से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. या 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं और स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. वहीं छठवीं से आठवीं क्लास तक के लिए उम्मीदवार का कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और बीएड किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क- सिंगल पेपर के लिए उम्मीदवारों को 550/- रुपये और दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को 750/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तिथि- 11 जनवरी 2021

भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका, ये है शैक्षिक योग्यता एवं आवेदन का तरीका
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 08 फरवरी 2021
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा की तिथि- 25 अप्रैल 2021
तट तक्षक बल में नौकरी करने का शानदार मौका, दसवीं और बारहवीं पास करें अप्लाई
First published: 6 January 2021, 10:57 IST