राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग लंबे समय बार नर्स के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. स्वास्थ्य विभाग इस भर्ती प्रक्रिया से 4155 पदों पर नर्स ग्रेड-II की भर्ती करेगा. आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2018 से शुरु होगी. उम्मीदवार 22 मई 2018 तक आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.
विभाग का नाम
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
पद का नाम
स्टाफ नर्स ग्रेड-II
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 4155 है. जिनमें 2080 पुरुष और 2075 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/12वीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स (GNM) किया हो. उसके अलावा उम्मीदवार के पास राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 साल के कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. राजस्थान के निवासी SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और दूसरे राज्यों के उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आवेदन शुरु होने की तारीख
22 अप्रैल 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख
22 मई 2018
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट rajswasthya.nic.in/ पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: ECL ने निकाली नई भर्तियां, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
First published: 12 April 2018, 10:49 IST