वन विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता और अप्लाई करने की आखिरी तारीख

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. RPSC ने वन विभाग के लिए सहायक वन संरक्षक एवं वन रेन्ज ऑफिसर (Grade -1) के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए विभाग कुल 169 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा. जिसमें सहायक वन संरक्षक के 99 पद और वन रेन्ज ऑफिसर के 70 पद भरे जाएंगे. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल से 16 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
पद का नाम - सहायक वन संरक्षक, वन रेन्ज ऑफिसर(Grade -1)
पदों की संख्या - रिक्त पदों की कुल संख्या 169 है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का दिए गए विषयों में से किसी एक के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है- पर्यावरण विज्ञान, बागवानी, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी/ बॉटनी , पशु विज्ञान, रसायन विज्ञान या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री आवश्यक है. इसके साथ ही हिंदी और राजस्थानी भाषा तथा संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें -Air India ने निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ओबीसी (नॉन-क्रीमि लेयर) और स्पेशल बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये. वहीं राज्य के SC/ST/PH अभ्यर्थियों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन PET, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा ऑन लाइन या ऑफ लाइन हो सकती है. परीक्षा अजमेर एवं जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. राजस्थान राज्य के SC/ST/OBC/EBC वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 5 वर्ष और महिला उम्मीदवारों 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
वेतनमान
सहायक वन संरक्षक को Pay Matrix Level - 14 और वन रेंज ऑफिसर(Grade -1) को Pay Matrix Level - 11 के अनुसार वेतन मिलेगा.
जॉब लोकेशन
राजस्थान
आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई 2018 है.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं.
First published: 5 April 2018, 17:04 IST