RRB ALP Recruitment 2018: 25,000 से ज्यादा पदों पर नौकरी का अवसर,जल्द करें आवेदन

आरआरबी ने एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खोला है. 18 से 28 साल के उमीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है.इन पदों के पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू देना होना. जिसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन किया जायेगा.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने देश के अलग-अलग जोन के आधार पर कुल 26502 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. विभाग की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
यहां से करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2018: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां- रेलवे विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें Assistant Loco Pilot और Technician Grade जैसे पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता- अलग-अलग पद के लिए योग्यता अलग रखी गई है. सबसे न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. आवेदन करने के इच्छुक आवेदक योग्यता जांचने के लिए विभाग के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Constable भर्ती परीक्षा: आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि एससी, एसटी व अन्य के लिए 250 रुपये देना होगा.
First published: 1 March 2018, 12:13 IST