RRB Group D 2018 Exam Schedule: इन उम्मीदवारों के डिटेल्स जारी, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB Group D Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा के डिटेल्स जारी कर दिए है. जिन उम्मीदवारों के एग्जाम 22 से 26 अक्टूबर के बीच होंगे वे अपने परीक्षा केंद्र, शहर और शिफ्ट की जानकारी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए RRB Group D Admit card 18 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
शेष उन उम्मीदवारों के डिटेल्स 18 अक्टूर को
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ये भी जानकारी दी है कि 18 अक्टूबर को शेष उन उम्मीदवारों के डिटेल्स जारी किए जाएंगे जिनका एग्जाम 29 अक्टूबर के बाद सिड्यूल होगा. RRB ने जानकारी दी है कि 17 से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारों के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
RRB Group D exam date, city, shift, Admit Card details ऐसे करें चेक
अपने रीजन के RRB वेबसाइट पर लॉग-इन करें.
इसके बाद वेबसाइट खुलते ही वहां होम पेज पर दिए गए गए ' या ''Login Link for Exam City and Date intimation'' या ''परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी'' पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल, यूजर आईडी और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें.
सब्मिट बटन क्लिक करते ही आपके परीक्षा संबंधित जानकारी आपके सामने डिस्प्ले होगी.
First published: 6 October 2018, 11:54 IST