RRB Group D: आज परीक्षा में आए ये सवाल, जानें GA, मैथ और रीजनिंग के प्रश्न

RRB group D Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप-D की परीक्षा आज यानि 01 अक्टूबर को भी तीन शिफ्ट में आयोजित कराई जा रही है. रेलवे की इस भर्ती परीक्षा में आज पहले और दूसरे शिफ्ट में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था उन्होंने पूछे गए सवालों के बारे में बताया और अपने यादास्त के आधार पर मैथ, रीजनिंग और GA के कुछ प्रश्नों का जिक्र किया.
General Awareness
शिफ्ट-1
1. वायुमंडल का सबसे निचला परत कौन सा है?
2. मानव लार का पीएच मान (pH value) क्या है?
3. तंत्रिका तंत्र के कार्य और संरचना (nervous system)
4. चक्रवात का आकार कैसा होता है?
5. मक्खन का पीएच मान क्या है?
6. इलेक्ट्रोनगेटिविटी क्या है?
7. पीरियोडिक टेबल में कितने ग्रुप और पीरियड होते हैं.
8. rel xin हार्मोन का कार्य क्या है
9. एड्स किस कारण से होता है?
10. शरीर का कौन सा अंग खून फ़िल्टर करता है?
11. गुर्दे (Kidney) की फंक्शन एल एंड स्ट्रक्चरल यूनिट क्या है.
12. निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के वर्गीकरण को कैसे किया जाता है?
13. दक्षिण एशियाई पारंपरिक संगीत में योगदान के लिए 2017 में जपानी हुकुवा पुरस्कार किसने जीता?
14. "आनंदमठ" के लेखक कौन हैं?
15. स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया?
16. किस बैंक ने भारत में आधार कार्ड आधारित एटीएम की पहली पहल शुरू की है?
17. भारत का संविधान किस देश से प्रभावित है?
शिफ्ट-2
1. मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग?
2. एसिड के पीएच मान?
3. बिजली की एसआई इकाई?
4. ब्रोमाइन की वैलेंसी?
5. प्रकृति में कौन सा गैर-धातु चमकदार है?
6. बल की एसआई इकाई?
7. कमरे के तापमान का मूल्य क्या है?
8. क्लोरीन की परमाणु संख्या?
9. कैल्शियम का आणविक मास?
10. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कौन थे?
11. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कौन है?
12 . किस अभिनेता ने पद्म विभूषण जीता है?
13. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है?
14 . 2016 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए किस फिल्म ने ऑस्कर जीता?
15 . U -17 फीफा विश्व कप 2017 का विजेता कौन था?
16. कृष्णा सोबती किस क्षेत्र से संबंधित है?
17. 2018 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार किसने जीता?
18. ओडिशा के गवर्नर कौन हैं?
19. एचटीएमएल का पूरा रूप क्या है?
20. माउंट पर चढ़ाई किसने की है एवरेस्ट 7 बार?
21. फ्लॉवर नेशनल पार्क की घाटी कहां स्थित है?
22. VIVO का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
23. नोकिया कंपनी किस देश से है?
24. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है?
परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि मॉक-टेस्ट प्रैक्टिस करने से हमें सवालों को हल करने में काफी सहायता मिली, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान टाइम- मैनेजमेंट पर देना चाहिए. यहां कुछ कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं जो पूर्णतः परीक्षार्थियों के यादास्त पर आधारित है.
MATH
Pipe and Cisterns – 3Qs
Partnership – 1
Time and Work – 2
BODMOS
Trigonometry - 3-4 Qs
Profit & Loss - 3-4 Qs
Percentage - 2-3 Qs
Age - 1 Q
SI, CI - 2 Qs
Ration and Proportion based question
Mensuration -Triangle/Quadrilateral
No. system – factor
Pipes and Cistern - 2 Qs
SI, CI - 2 Qs
Percentage - 2 Qs
How many digits are there in the numbers between 1 to 1000?
If x+1/x=root3, then find the value of x^3+1/x^3?
How many perfect square factors are there in 729?
Trigonometry - 3-4 Qs
Profit & Loss - 3-4 Qs
Percentage - 2-3 Qs
Age - 1 Q
SI, CI - 2 Qs
Ration and Proportion based question
Mensuration -Triangle/Quadrilateral
No. system – factor
REASONING
Syllogisms - 4 Qs
Direction & Distance - 2 Qs
Coding Decoding - 2 Qs
Numeric Series - 1 Qs
Calendar - 2 Qs
• Mirror Image - 2 Qs
• Analogy - 3-4 Qs
• Venn Diagram - 2 Qs
• Statement and Conclusion - 2 Qs
• Completion of sentence – 1 Qs
• Odd one out – 1 Qs
• Counting of triangles
• Logical Reasoning
• Miscellaneous One Question on Syllogism