RRB 2018: ग्रुप-C, D के अलावा रेलवे में 87,000 पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन

RRB Recruitment 2018: रेलवे ग्रुप-C ALP और ग्रुप-D की वर्तमान में चल रही करीब 1 लाख 24 हजार वैकेंसी के अलावा लगभग 87,000 पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड इस वैकेंसी के लिए जल्द अधिसूचना जारी करेगा. यह भर्ती जोन-लेवल पर की जाएगी.
रेलवे में संरक्षा वर्ग स्टाफ (Safety Class Staff) की भारी कमी है जिसके कारण कई रेल परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं और प्रोजेक्ट्स का कार्यान्वन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहली बार रेलवे के सेफ्टी क्लास में रिक्त पदों पर संविदा (Contract Basis) के आधार पर नियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें संरक्षा वर्ग में संविदा पर नियुक्ति करने की सहमति बनी.
सैलरी
पे लेवल-6 के अंतर्गत होने वाली भर्तियों में 25,000 रुपये , 27,000 और 30,000 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
वहीं, लेवल-7 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 32,000, 34,000 और 37,000 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा.
87,000 से अधिक पदों पर भर्तियां
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेलवे में सेफ्टी क्लास के 3.5 लाख पदों में से 25 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त है. इस प्रकार रेलवे संविदा के आधार पर 87,000 से अधिक पदों पर भर्तियां कर सकता है. सबसे अधिक विद्युीतकरण की परियोजनाएं बाधित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे में विद्युतीकरण और निर्माण कार्य के लिए इंजीनिर्यंरग, इलेक्ट्रिकल और सिग्नल-टेलीकॉम विभाग में सीधी भर्ती की जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता , मेरिट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
रेलवे के इन विभागों में मिलेगी नौकरी
भारतीय रेलवे के इंजीनिर्यंरग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम विभाग में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा. रेलवे में सेफ्टी काफी संवेदनशील विभाग होता है. इसलिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने दो साल के लिए प्रयोग के तौर पर संविदा से नियुक्ति की शुरुआत करने का फैसला किया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा.
First published: 19 August 2018, 16:25 IST