RRB Recruitment 2018: 9 अगस्त से शुरु होगी परीक्षा, इस दिन से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप-C (ALP & तकनीशियन) के पदों पर भर्ती के परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. रेलवे ने आधिकारिक जानकारी दी है कि ग्रुप -C के पहले चरण के लिए परीक्षा (CBT) की शुरुआत 9 अगस्त 2018 से होगी. उम्मीदवार 26 जुलाई 2018 से अपना एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तारीख RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
एडमिट कार्ड / हॉल टिकट परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. SC/ST उम्मीदवार अपना ट्रेवल-लेटर भी 26 जुलाई से डाउनलोड कर सकते हैं. RRB जल्द ही ग्रुप-D के लिए भी तारीख की आधिकारिक घोषणा करेगा.
ये भी पढ़ें-RRB Recruitment 2018: अगर कई लोगों को मिले एक जैसे मार्क्स तो किसे मिलेगी नौकरी ?
रेलवे की विज्ञप्ति संख्या CEN-01/2018 (ALP & Technicians) में ग्रुप-C के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
RRB recruitment बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि परीक्षा 9 अगस्त से प्रारंभ होगी और उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और इससे जुडी अन्य जानकारी 26 जुलाई से चेक किया जा सकता है.

उम्मीदवारों को मिला सुधार का मौका
बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां पाई गई हैं, अधिकांश उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो में गलती है. Railway Recruitment board ने उम्मीदवारों को एक मौका देते हुए अपने फॉर्म में सुधार करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. फोटो अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई थी .
First published: 22 July 2018, 9:40 IST