Railway RRC Group D Exam Date 2019: जानिए परीक्षा की तारीख और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

RRB Group D Admit Card 2019 : अगर आप रेलवे की ग्रुप डी (Railway Group D) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ग्रुप डी (Group D) परीक्षा की तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन जल्द जारी करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधी जानकारियों का नोटिफिकेशन दिसंबर महीने के आखिर में जारी कर सकता है. रेलवे का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जनवरी 2020 में ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है.
बता दें कि फिलहाल आरआरबी (RRB) की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के आयोजन संबंधी कोई जनाकीर नहीं या नोटिस जारी नहीं किया गया है. हालांकि पिछले महीने रेलवे ने मीडिया की दी जानकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि वो दिसंबर तक ग्रुप डी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रेलवे की ग्रुप डी (Railway Group D) भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेश जारी किया गया था. जिसके मुताबिक, रेलवे में ग्रुप डी के 62,907 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इन पदों के लिए 1.89 करोड़ उम्मीदवारोंं ने आवेदन किया है. अगर आपने भी रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तैयारी के साथ परीक्षा तिथि का इंतजार है तो आप लगातार रेलवे की वेबसाइट चेक करते रहें. जिससे आपको इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां समय-समय पर मिलती रहें.
कोल इंडिया में 1300 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Bihar STET: 37300 से अधिक पदों के लिए करें अप्लाई, ये हैं शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
First published: 18 December 2019, 14:11 IST