इस विभाग में बंपर वैकेंसी, क्लर्क/LDC के 11 हजार पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयल सर्विसज सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने Lower Division Clerk (LDC) / जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
RSMSSB के इस भर्ती के माध्यम से कुल 11,255 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 18 से 35 साल आयु वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग राज्य सरकार अंतर्गत विभिन्न कार्यालय और सचिवालय में की जाएगी. 12 वीं पास युवा भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर नॉलेज में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
पदों का विवरण
पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)
पदों की संख्या
विभाग ने कुल 11,255 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
लोअर डिवीज़न क्लर्क- Grade II- 338 posts (Unreserved- 169 Posts, OBC- 04 Posts, SC- 55 Posts, ST- 42 Posts)
जूनियर असिस्टेंट / एलडीसी - 10917 posts
Non TSP Area – 9768 posts (Unreserved -4723 Posts, SC- 1603 Posts, ST-1391 Posts, OBC-2023 Posts)
TSP Area – 1149 posts (General-571 Posts, SC-57 Posts, ST-251 Posts)
ये भी पढ़ें -इस सरकारी विभाग में 21 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम के होगा सिलेक्शन
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से computer Application / Computer Application में डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, या DOEACC से ‘O’ Level कोर्स किया हो, या NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त Computer Operator and Programming Assistant (COPA) का कोर्स किया हो.
चयन प्रकिया
इन पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का कंप्यूटर स्किल टेस्ट किया जायेगा
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को ऐप्लिकेशन फीस 450 रूपये, OBC Non-Creamy Layer के लिए 350 रुपए और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित है.
जॉब लोकेशन
चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग राजस्थान राज्य सरकार अंतर्गत विभिन्न कार्यालय और सचिवालय में की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदक 8 मई से 10 जून 2018 तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
First published: 17 April 2018, 16:32 IST