वन विभाग में नौकरी का शानदार मौका, मिलेगी बंपर सैलरी

वन विभाग में नौकरी पाने का मौका आंध्र प्रदेश राज्य सरकार दे रही है. आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने फॉरेस्ट रेंजर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को ₹ 31,460 से ₹ 84,970 की आकर्षक सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग- इन कर 31 दिसंबर 2018 अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम : फॉरेस्ट रेंजर
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर, बॉटनी, केमिस्ट्री या अन्य संबंधित विषयों से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
वेतनमान
फोरेस्टर: 331,460 से 84,970 रुपये सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- RRB: रेलवे में फिर निकली बंपर वैकेंसी, 3500 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 28 साल तक होनी चाहिए. SC/ST-33 साल OBC-31 साल PH-38 साल
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 370 रुपये जबकि SC/ST को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
पदों की संख्या
कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
First published: 13 December 2018, 11:14 IST