हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर बनने का शानदार मौका, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें अप्लाई

गुजरात हाई कोर्ट ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. हाई कोर्ट की इस वैकेंसी से स्टेनोग्राफर (ग्रेड-II) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए इंग्लिश स्टेनोग्राफर और गुजरती स्टेनोग्राफर की नौकरी पाने का अच्छा मौका है.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है.
पद का नाम
इंग्लिश स्टेनोग्राफर और गुजरती स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III)
वैकेंसी डिटेल
कुल रिक्त पद: गुजरात हाई कोर्ट ने कुल 76 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
इंग्लिश स्टेनोग्राफर- 31 पद
गुजरती स्टेनोग्राफर - 45 पद
शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज होना और हिंदी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए English Short Hand 120 w.p.m होना चाहिए.
गुजरती स्टेनोग्राफर के लिए Gujarati Short Hand 90 w.p.m होना जरूरी है.


आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रूपये और SC/ST को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपये सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है जबकि आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2018 से शुरू है.
ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in या hc-ojas.guj.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं.
First published: 17 December 2018, 12:12 IST