Sarkari Naukri: इस बड़ी पेट्रोलियम कंपनी में नौकरी का शानदार मौका, जल्द करें अप्लाई

इंडियन ऑयल अंतर्गत चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. 18 से 24 साल आयुवर्ग के उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं / 12 वीं पास होना अनिवार्य है इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना भी आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेब साइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-MTS, एग्जीक्यूटिव के 1500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
पद का नाम
ट्रेड अप्रेंटिस
कुल पद
CPCL ने कुल 142 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10वीं/ 12वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना भी आवश्यक है. बीकॉम में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सेलेक्शन उनके एकेडेमिक्स, आईटीआई और डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
आवेदन की अंतिम तारीख
उम्मीदवार 12 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार CPCL की आधिकारिक वेबसाइट cpcl.co.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
First published: 30 July 2018, 11:44 IST