SBI PO Prelims result 2018: इस दिन होगा स्टेट बैंक पीओ का रिजल्ट जारी

SBI PO Prelims result 2018: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया" (SBI) की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं. एसबीआई इस भर्ती के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO) के 2,000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. Prelims Exam में पास करने वाले उम्मीदवार को Mains Exam में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी.
SBI PO Prelims Exam 2018 का आयोजन 1 ,7 और 8 जुलाई देश के विभिन्न शहरों में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर केटेगरी वाइज योग्यता सूची (Merit List) तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें-SBI Clerk Result 2018: 18 जुलाई को आ सकता है Prelims Exam का रिजल्ट , जानें ज़रूरी बातें
SBI PO की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या प्रत्येक श्रेणी में वैकेंसी की संख्या की लगभग 10 गुना होगी. मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को होगी और इसका परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा में 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव सवाल और 50 अंकों का वर्णनात्मक परीक्षण (Descriptive test) होगा, यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा.
SBI PO Prelims result 2018 ऐसे करें चेक
सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.co.in/ के careers सेक्शन पर लॉग-इन करें.
अब SBI PO Prelims result 2018 परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल / रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
अब सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
First published: 12 July 2018, 16:55 IST