SBI ने PO के लिए किया नोटिफिकेशन जारी, 2000 पदों के लिए आवेदन शुरू

SBI PO Recruitment 2019: सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस वैकेंसी के द्वारा SBI देश भर में अपने बैंकों की ब्रांच में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पद पर नियुक्ति करेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है.
उम्मीदवारों का चयन Prelims Exam और Mains Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा और शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का GE-Personal Interview भी लिया जाएगा.

वैकेंसी डिटेल
साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती के लिए ये वैकेंसी निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता
PO के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ रेग्यूलर बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.
वेतनमान
चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 23700-42020 रुपये प्रतिमाह होगा.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की 21 से 30 साल निर्धारित की गई है जबकि रिज़र्व केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी मिलेगी. आयु की गणना 01.04.2019 से की जाएगी यानि आवेदकों का जन्म 01.04.1998 से 02.04.1989 के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC वर्ग के आवेदकों को 750 रूपये जबकि SC/ST केटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रूपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2018 है.
आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है.
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 8th, 9th, 15th & 16th जून 2019 है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार SBI की ऑफिशयल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर लॉग-इन कर अप्लाई कर सकते हैं.
SELECTION PROCEDURE
