SBI में बिना एग्जाम दिए मिलेगी नौकरी, अंतिम तारीख है नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 11 फरवरी 2019 है. बता दें कि SBI ने कुल 15 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का पास चार्टर्ड अकाउंटेंट / एमबीए (फाइनेंस) / मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल / मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज / पीजीडीएम (फाइनेंस) में डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01.12.2018
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं SC/ST/PWD वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
कैसे करें फीस का भुगतान
उम्मीदवार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 11 फरवरी 2019
पद का नाम- वरिष्ठ कार्यकारी- (क्रेडिट समीक्षा)

पदों की संख्या- 15
वेतनमान- 12 लाख से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- RRB Group D Result 2018: इस दिन आएगा आरआरबी ग्रुप 'डी' परीक्षा का रिजल्ट
First published: 5 February 2019, 16:56 IST