Bihar Asha Trainer Recruitment: आशा ट्रेनर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Bihar Asha Trainer Recruitment: अगर आपने एएनएम (ANM) या जीएनएम में डिप्लोमा (Diploma in GNM) कर रखा है और सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, बिहार सरकार (Government of Bihar) के राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB, NHM) ने जिला आशा ट्रेनरों (District Asha Trainers) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2020 से शुरु हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2020 है.
संस्था का नाम- राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB, NHM) बिहार
पद नाम- आशा ट्रेनरों (District Asha Traine
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ANM/GNM में डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव या BAMS/BUMS/BHMS की डिग्री व दो साल का अनुभव या पब्लिक हेल्थ/सोशल वर्क/सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (01 सितंबर 2020) को 25 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 500 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 25 सितंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 31 अक्टूबर 2020
कैसे करें आवेदन- उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसमें 100 में से मार्क्स दिए जाएंगे. एकेडमिक क्वालिफिकेशन से 50 मार्क्स तय किए जाएंगे. 25 मार्क्स अनुभव से होंगे. महिलाओं को 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे. रिटायर स्टाफ नर्स/नर्स/सिस्टर ट्यूटर को भी 10 मार्क्स का फायदा होगा. कंप्यूटर सर्टिफिकेट जिसके पास होगा, उसे 5 मार्क्स दिए जाएंगे.
Bihar Amin Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए अमीन के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
चयनित अभ्यर्थियों का टीओटी (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर) कराया जाएगा. जिला आशा ट्रेनरों का फाइनल चयन टीओटी में प्राप्त मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद पास अभ्यर्थियों से जिलों में ट्रेनिंग कराई जाएगी और ट्रेनिंग के बाद उनका भुगतान संबंधित जिला द्वारा एनएचएम, भारत सरकार के नियमों के अनुसार किया जाएगा.
First published: 25 September 2020, 15:28 IST