SSC CGL 2019: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें ये जरुरी बातें

SSC CGL Admit card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग-इन कर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 4 जून से लेकर 19 जून 2019 तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने CGL की कंप्यूटर आधारित टियर-1 की परीक्षा के लिए रीजन-वाइज के एडमिट कार्ड जारी किए हैं.
SSC CGL Admit card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
अब ''Status/Download admit card for combined graduate level (tier-1) exam 2018'' के लिंक पर क्लिक करें.
यहां रोल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर और DOB दर्ज करें.
अब डिटेल्स को सब्मिट करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टियर-1 और टियर-2 में उनके परफॉरमेंस के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा. सभी चरणों में पास होने के बाद अंतिम चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इस वैकेंसी के जरिए देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सर्बोडिनेट ऑफिस में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
First published: 18 May 2019, 16:55 IST