SSC CHSL 10+2 Recruitment: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका

SSC CHSL 10+2 2019: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की CHSL 10+2 परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. क्योंकि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का केवल बारहवीं पास (12th Pass) होना जरूरी है. एसएससी की इस परीक्षा के जरिए केंद्रीय सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. साथ ही चुने हुए उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी भी मिलेगी. परीक्षा और आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं.
संस्था का नाम- कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नाम- SSC CHSL 10+2
पद नाम- इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लॉअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेेटेरिएट, असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों के लिए किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभाग और भारत सरकार के विभिन्न ऑफिस में की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता- एसएससी की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST और किसी भी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना.
पदों की संख्या- एसएससी ने इस बार SSC CHSL 10+2 2019 के पदों का नोटिफिकेशन में कोई खुलासा नहीं किया है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 03 दिसंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 10 जनवरी 2019
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 तक होकी
द्वितीय परीक्षा की तिथि- 28 जून 2020
कैसे करें आवेदन- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट करें.
UPPSC Admit Card 2019: यूपी पीएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
LIC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका, जल्द करें अप्लाई
रेलवे में 3500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
First published: 4 December 2019, 12:11 IST