SSC 2019: कर्मचारी चयन आयोग में 10 हजार पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक

SSC Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए करीब 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किए थे. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई 2019 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग-इन कर जल्द अप्लाई करें.
इस वैकेंसी के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. गौरतलब है कि SSC ने नोटिस जारी कर कहा है कि उम्मीदवार अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें और 29 मई से पहले ही आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम समय में वेबसाइट पर आवेदन का लोड अधिक बढ़ सकता है. ऐसे में संभावना है कि आवेदन नहीं हो सके.
DRDO: 10वीं पास के लिए रक्षा विभाग में नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है जबकि रिज़र्व केटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु में छूट भी मिलेगी.

NHM: हेल्थ ऑफिसर के 1000 पदों पर निकली वैकेंसी, राज्य भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर होंगी भर्तियां
पद का नाम
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS- नॉन-टेक्निकल)
पदों की संख्या
कुल 10, 000 रिक्त पद (संभावित)
आवेदन शुल्क
जनरल / OBC आवेदकों के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस तय की गई है जबकि SC/ST/PH/ महिलाओं (सभी वर्ग) को छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तारीख
यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त 2019 तक किया जाएगा. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी
First published: 27 May 2019, 12:11 IST