बिहार हेल्थ सोसाइटी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

SHC CHO Recruitment 2020 : अगर आप सरकारी नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (BSHS) ने 'सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ' (CHO) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन जिन्होंने नर्सिंग में बीएससी/जीएनएम/नर्सिंग में स्नातक किया हो. साथ ही वर्तमान में किसी सरकारी संस्थान में जीएनएम (GNM) के पद पर तैनात हैै. आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2019 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2020 है.
संस्था का नाम- बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (BSHS)
पद नाम- सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CHO)
शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए उम्मीदवार का नर्सिंग में बीएससी (B.Sc in Nursing) जीएनएम (GNM) नर्सिंग में स्नातक (Gradution in Nursing) किया हो. साथ ही उम्मीदवार का वर्तमान में किसी सरकारी संस्थान में जीएनएम (GNM) के पद पर तैनात होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- पुरुष उम्मीदारों की आयु 01 जनवरी 2020 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST/PH और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियांं-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 24 दिसंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 जनवरी 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक http://164.100.130.11:8092/ पर विजिट करें.
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं पास करें आवेदन
रेलवे में 2500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई
बिहार में आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
First published: 25 December 2019, 13:11 IST