UP: कांस्टेबल के 56,000 पदों के लिए बदली आवेदन की तारीख, अब इस दिन से करें आवेदन!

UP Police Constable Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 56000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की तिथि टाल दी है. यह आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन अंतिम समय में इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPEB) लखनऊ के अपर सचिव ने बताया कि आवेदन की तारीख में बदलाव हुआ है और आवेदन की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएंगी, उन्होंने आगे यह भी बताया कि इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख नहीं बदलेगी.
विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर शुरू हो जाएगी और यह ३0 नवंबर तक चलेगी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस वैकेंसी के जरिए पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर कारागार और दमकल विभाग के लिए कुल कुल 56,808 पदों पर भर्ती किए जाएंगे. भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
पद का नाम
पुलिस कांस्टेबल / पुलिसकर्मी / पीएसी, जेल वार्डर, दमकलकर्मी (फायर सर्विस )
पदों का विवरण
पुलिस कांस्टेबल - 51,216 पद (सिविल कांस्टेबल में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित है)
जेल वार्डर- 3668 पद
फायर सर्विस (दमकल विभाग)- 1924 पद, परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019 है.
51,216 पुलिस कांस्टेबल भर्ती
आवेदन प्रारंभ - पहले 01 नवंबर 2018 थी लेकिन अब जल्द होगी नई तारीख की घोषणा.
आवेदन की अंतिम तारीख - 30 नवंबर 2018
परीक्षा की तारीख - 4 और 5 जनवरी 2019
रिजल्ट - जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना
1924 फायर सर्विस (दमकल विभाग) भर्ती
आवेदन प्रारंभ - जल्द होगी घोषणा
आवेदन की अंतिम तारीख - 04 दिसंबर 2018
परीक्षा की तारीख - 4 और 5 जनवरी 2019
परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019
3668 जेल वार्डर वैकेंसी
आवेदन प्रक्रिया -जल्द होगी घोषणा.
परीक्षा की संभावित तिथि 8 और 9 जनवरी 2019