UP police: पीएसी में 1366 पदों पर भर्ती जल्द, इन उम्मीदवारों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा - 2015 के शेष बचे पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. साल 2015 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पीएसी में सामान्य वर्ग के 1366 पदों के नतीजे घोषित नहीं किए गए थे. पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एक महीने में यानि अगस्त में इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके जरिए सामान्य वर्ग के 1366 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-RRB Recruitment 2018: 9 अगस्त से शुरु होगी परीक्षा, इस दिन से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
दरअसल साल 2015 में पीएसी के 5716 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें में 2858 उम्मीदवारों का अनारक्षित कोटे (Unreserved Category) से चयन होना था. अप्रैल 2016 में लगभग इतने ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया गया था जिसमें से 1492 अभ्यर्थी ही क्वालिफाई कर सके. बाकी बचे 1366 पदों को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के कोटे से भर लिया गया.
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने आपत्ति की कि जनरल कोटे में कटआफ के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों का का चयन नहीं किया गया है और पिछड़े वर्ग और अनुसूचित वर्ग के निर्धारित कोटे से अधिक कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया जो कि आरक्षण के नियमों के अनुरूप नहीं है.
इसके लिए जाँच कमिटी बनाकर पड़ताल की गई और आपत्ति को सही पाया गया. पीएसी सिपाही भर्ती के 5716 पदों के नतीजे को निरस्त कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अब शेष बचे 1366 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है.
First published: 22 July 2018, 10:35 IST