सरकारी नौकरी: डाक विभाग में निकली 4,000 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

India Post Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय डाक (India Post) के तहत यूपी पोस्टल सर्किल (UP Postal Circle) में ग्रामीण डाक सेवक के 3951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. उम्मीदवार 22 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3951 पदों में से 1814 पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं ईडब्लूएस के 314 पद और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 आरक्षि हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी ए के 29, पीडब्ल्यू-बी के 24, पीडब्ल्यूडी-सी के 9 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा एससी वर्ग के 750 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 11 पद आरक्षित हैं.
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट से किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण जानकारियां-
संस्था का नाम- डाक विभाग उत्तर प्रदेश सर्किल (Potal Department UP Circle)
पद नाम- ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही 60 दिनों का कम्प्यूटर कोर्स भी किया हो.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 3951 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 23 मार्च 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 22 अप्रैल 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
DRDO में आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में निकली 1,100 से अधिक वैकेंसी, दसवीं और स्नातक उम्मीदवार करें अप्लाई
First published: 31 March 2020, 10:12 IST