UPPCL Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

UPPCL Recruitment 2020: इंजीनियरिंग (Engineering) कर सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. डिप्लोमा इंजीनियरिंग कर चुके युुवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 04 दिसंबर 2020 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 28 दिसंबर 2020 है.
संस्था का नाम- उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)
पद नाम- जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से दसवीं के साथ तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अनिवार्य है. उम्मीवार ने इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया हो.
यहां निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी, दसवीं पास युवा करें अप्लाई
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
NTA UGC NET Result 2020: यूजीसी नेट जून-2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700/- रुपये और दिव्यांगजनों को 10/- रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 212 है.
यहां निकली गेस्ट टीचर्स के TGT-PGT पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 04 दिसंबर 2020
PPSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 28 दिसंबर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
यहां निकली प्राइमरी टीचर के 8000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
First published: 5 December 2020, 11:57 IST