यूपी सिपाही भर्ती: UPPRPB ने जारी किए इस भर्ती के नतीजे, चेक करें मेरिट लिस्ट में अपना नाम

UPPRB Uttar Pradesh police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुरुषों और महिलाओं के लिये आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती -2015 अन्तर्गत अनारक्षित श्रेणी के 1366 रिक्त पदों और महिलाओ के लिये आरक्षी आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती -2015 अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 13 रिक्त पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि यह रिजल्ट आरक्षी पीएसी के 5716 पदों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी के 1366 रिक्त पदों पर चयन की कार्यावाही पूरी करते हुए घोषित किया गया है. इसी तरह आरक्षी महिला पीएसी के 5800 पदों के सापेक्ष अनूसूचित श्रेणी के 13 रिक्त पदों पर चयन की कार्यावाही पूर्ण करते हुए चयन परिणाम घोषित किया गया है.
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी मेरिट लिस्ट में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर नतीजे देख सकते हैं.

