उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में निकली बंपर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

UPRVUNL Recruitment 2020: अगर आप इंजीनियरिंग (Engineering), नर्सिंग (Nursing) या फिर हिंदी विषय (Hindi Subject) के साथ ग्रेजुएट (Graduate) हैं और सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 अप्रैल 2020 है.
संस्था का नाम- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL)
पद नाम- असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्टिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन), असिस्टेंट इंजीनियर (कम्प्यूटर साइंस), असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO), स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्निकल ग्रेड II (फिटर), टेक्निकल ग्रेड II (इलेक्ट्रिशियन), टेक्निकल ग्रेड II (इंट्रूमेंट), अकाउंट ऑफिसर ट्रेनी
शैक्षिक योग्यता- 1. असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्टिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन), असिस्टेंट इंजीनियर (कम्प्यूटर साइंस), असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बीई या बीटेक होना अनिवार्य है.
2. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का हिंदी विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही हिंदी में 20 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग आना जरूरी है.
3. वहीं स्टाफ नर्स के पदों के लिए उम्मीदवार का नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है.
4. फार्मासिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवार का फार्मासिस्ट या फार्मेसी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
5. टेक्निकल ग्रेड II (फिटर), टेक्निकल ग्रेड II (इलेक्ट्रिशियन), टेक्निकल ग्रेड II (इंट्रूमेंट) के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

आयु सीमा- असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होना अनिवार्य है. अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदारों की न्यूनतम आयु 18 साल होना जरूरी है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों को 700/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 353 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तारीख- 07 मार्च 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 06 अप्रैल 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की आधिकारिक वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बारहवीं पास जल्द करें आवेदन
UKSSSC Recruitment: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं और स्नातक उम्मीदवार करें आवेदन
First published: 5 March 2020, 16:06 IST