UPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जानिए शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

UPSC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे हैं. यूपीएससी ने विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइव स्टॉक ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2020 है.
संस्था का नाम- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पद नाम और पदों का विवरण- असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (महामारी विज्ञान), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी), विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी), पशुधन अधिकारी, सहायक निदेशक जनगणना ऑपरेशनस (टेक्निकल) और असिस्टेंट इंजीनियर
शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में संबंधित विशेषज्ञ या सुपर स्पेशियलिटी में वरिष्ठ रेजिडेंट या ट्यूटर या रजिस्ट्रार या असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में कम से कम तीन साल के टीचिंग एक्सपीरियंस के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. वहीं पशुधन अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवार का पशु विज्ञान और पशुपालन में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.
यहां निकली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इसके साथ ही मवेशी और पशुधन विकास या पशु स्वास्थ्य या एनिमल हेल्थ पोल्ट्री और मीट एंड मीट प्रोडक्ट में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. सहायक निदेशक जनगणना ऑपरेशनस (टेक्निकल) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या ऑपरेशन अनुसंधान या गणित (सांख्यिकी के साथ) या अर्थशास्त्र (सांख्यिकी के साथ) या वाणिज्य (सांख्यिकी के साथ) या मानवशास्त्र (सांख्यिकी के साथ) या समाजशास्त्र (सांख्यिकी के साथ) या जनसांख्यिकी (सांख्यिकी के साथ) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
UPPCL Recruitment: इन पदों पर निकली वैकेंसी, स्नातक उम्मीदवार करें अप्लाई
वहीं सांख्यिकीय डेटा के संग्रह, संकलन, सारणीकरण और विश्लेषण में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवार का ऑटोमोबाइल मशीनों और उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव में एक साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ड्रिलिंग या खनन या मिकैनिकल या सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ड्रिलिंग रिसाव के संचालन और रखरखाव में एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
यूपी में अब सीधे नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, पहलेे पांच साल तक संविदा पर करना होगा काम
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 204 है.
महत्वपूर्ण तिथिया-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 14 सितंबर 2020
SAIL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 1 अक्टूबर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
ये कंपनी जल्द देगी 30 हजार बेरोजगारों को नौकरी, मिलेगी अच्छी सैलरी
First published: 14 September 2020, 15:57 IST