UPSSSC: Junior Assistant 2019 परीक्षा की तारीख जारी, इस दिन होगा एग्जाम

UPSSSC Junior Assistan Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2019 (Junior Assistant Exam 2019) की तारीख की घोषणा कर दी है. इसी के साथ जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. यूपीएसएसएससी ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है. जिसमें परीक्षा की तिथि 24 दिसंबर 2019 (मंगलवार) बताई गई है. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के पास तैयारी के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है.
इस परीश्रा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने कंम्प्यूटर का 'CCC' डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है. उम्मीदवार को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग, 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, रीजनिंग और सामान्य अध्ययन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय कुल एक घंटा यानी 60 मिनट होगा.
परीक्षा में 80 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें हिंदी के 40, रीजनिंग के 20 और सामान्य अध्ययन के 20 सवाल शामिल होंगे. हर सवाल के लिए समान अंक (1/2) होंगे. यानी ये परीक्षा केवल 40 अंकों की होगी. 20 अंकों का इंटर्व्यू, 20 शैक्षिक योग्यता और 10 अंक स्पोर्ट्स के लिए दिए जाएंगे.

इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्योलयों में की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए 26 जून 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरु की थी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 20 जुलाई 2019 थी. इन पदों के लिए उम्मीदारों की आयु कम से कम 18 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
SSC CHSL 10+2 Recruitment: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका
UPPSC Admit Card 2019: यूपी पीएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
LIC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका, जल्द करें अप्लाई
First published: 4 December 2019, 13:38 IST