UP: इस दिन आएगा 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानें वैकेंसी डिटेल

UP Assistant Teacher: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बेसिक शिक्षा परिषद 22 जनवरी को नतीजे घोषित कर सकता है. जबकि जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जा सकते हैं. इस सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 4.3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
उम्मीदवारों ने परीक्षा में पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं. सिर्फ 8 ऐसे प्रश्न हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं की गई. वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि हजारों आपत्तियां दाखिल की गई हैं. अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे. इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है.
First published: 17 January 2019, 11:12 IST