पशुपालन विभाग में सहायक के पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए जॉब पाने का एक अच्छा मौका है. पशुपालन विभाग में विकास सहायक (लाइवस्टॉक डेव्हलपमेंट अस्सिस्टेंट) के कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. यह वैकेंसी लोक सेवा आयोग पश्चिम बंगाल (WBPSC) की ओर से निकाली गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 जून 2019 है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं.
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में दसवीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 15 मई है आवेदन की अंतिम तारीख
पद का नाम
लाइवस्टॉक डेव्हलपमेंट अस्सिस्टेंट
पदों का विवरण
कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी .

रक्षा विभाग में चार्ज मैन के 1700 पदों पद पर निकली भर्तियां, आर्डिनेंस फैक्ट्री में मिलेगी नौकरी
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई. आयु की गणना रिज़र्व केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट का भी प्रावधान है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड से माध्यमिक / 10वीं परीक्षा पास होनी चाहिए. होना चाहिए और स्टेट या सेंट्रल मिडवाइफरी में रजिस्टर्ड होना चाहिए. संचालित इसके अलावा पशु चिकित्सा संसाधन पर 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर बंगाली भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने आना चाहिए.
वेतनमान
चयनित उम्मीदारों को 5400 से 25,200 रूपये की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी और उनका ग्रेड-पे 2,600 रुपये होगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार WBHRB की ऑफिशियल वेबसाइट pscwbapplication.in पर लॉग-इन कर अप्लाई कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 14 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करें की अंतिम तिथि- 03 जून 2019
First published: 14 May 2019, 12:12 IST