गर्मियों में ऐसे करें कपड़ों का चुनाव, स्टाइल के अलावा मिलेगी राहत

गर्मियों के मौसम में हमें कोई भी रंग के कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता है. लेकिन, इस चिलचिलाती गर्मी में आप अपने कलरफुल कपड़ों को आराम से पहनिए. हम आपको कपड़ों के बारे में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको गर्मियों में भी कपड़ों के सेलेक्शन से पहले सोचना नहीं पड़ेगा.
1- आजकल गर्मी की चिलचिलाती धूप में भड़कीले रंगों को पहनना भी अच्छा लुक दे सकते हैं. लाल, गुलाबी, पीले शेड वाले कपड़े गर्मी के खास रंगों सफेद और नीले रंग के साथ एक अलग लुक देते हैं.
2- इसके अलावा किसी प्रिंट में लिखी हुई कोई टी-शर्ट आपका गर्मियों में मूड अच्छा कर सकती है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में चेक शर्ट का भी क्रेज बहुत है.
3- अगर आप सभी से अलग नजर आना चाहती है तो आप हल्के रंग के टी-शर्ट भी पहन सकती हैं.
4-गर्मी में आप टी-शर्ट के ऊपर हल्का श्रग भी वियर कर सकती है या आप कोई जैकेट भी पहन सकती हैं. ये आपको स्मार्ट लुक देगा.
ये भी पढ़ें- मदर डेयरी-अमूल जैसे ब्रांडेड दूध में भी मिलावट, जांच में हुआ खुलासा
5-गर्मियों में काफी चलने वाला कलर हरा और लाइट ब्लू है. इस कलर में आप फ्लोरल प्रिंट और चेक में शर्ट वियर कर सकती हैं.
6-इस मौसम में फ्लोरट प्रिंट से लेकर नियॉन कोमो और ढीलेढाले स्लीवलेस शर्ट भी आपको एट्रेक्टीव लुक दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आपकी किचन में मौजूद है अच्छी नींद आने का उपाय
7- इन सबके अलावा आप इस मौसम में टी-शर्ट के साथ प्लाजो भी पहन सकती हैं. जो आपको गर्मी के मौसम में कम्फर्ट फील कराएगा.
First published: 23 May 2018, 9:53 IST