सनी ने राजनीति में एंट्री लेते ही जनता को बनाया दीवाना, कही ये बात

बॉलीवुड के बाद अब राजनीति में अपना एक्शन दिखाने के लिए सनी देओल तैयार हो गए हैं. लोकसभा चुनावों के नतीजों का रुझान देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे पंजाब की गुरदासपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल की जीत पक्की है. रुझानों में इस सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है.
रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है सनी देओल ने राजनीति में एंट्री लेते ही जनता को अपना दीवाना बना दिया. आज शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे कि सनी देओल पहली बार में जीतेंगे या नहीं.

नरेंद्र मोदी रचेंगे इतिहास, भारत के इतिहास में पहली बार कौई गैर कांग्रेसी दल दोबारा बनाएगी सरकार
सनी देओल ने रुझान आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मोदी जी जीत रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जीत हो रही है. अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं. अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं. यही मेरी जिम्मेदारी है. लोगों ने जो प्यार दिया उससे बहुत खुशी है. मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा. खुश हूं कि जीत मिल रही है."
मालूम हो कि सनी देओल ने पहली बार राजनीति मे एंट्री ली है. उनके चुनावी प्रचार में पूरा परिवार उनके साथ खड़ा हुआ था. एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि जीत हमारी होगी, मैं ये बात जानता हूं. मैंने सनी को भी कहा है कि लोग हमें बहुत प्यार करते हैं.
Election Results 2019: अमेठी हार रहे हैं राहुल गांधी, स्मृति ईरानी 4000 से ज्यादा वोटों से आगे
First published: 23 May 2019, 13:10 IST