पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, हेमा मालिनी समेत कई हस्तियां भरेंगे पर्चा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, जिसके लिए पर्चा भरने का आज आखिरी दिन है. बता दें कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होना है.
आज कई बड़ी हस्तियां अपना नामांकन पर्चा भरेंगे, जिसमें कांग्रेस नेता राज बब्बर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हेमा मालिनी, जनरल वीके सिंह समेत कई बड़े राजनेता शामिल हैं.
इसी कड़ी में आज नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, मथुरा से हेमा मालिनी, बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी नामांकन का पर्चा भरेंगे. इसके साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी नामांकन दाखिल करेंगे.
पहले चरण में उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में मतदान होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश 8, महाराष्ट्र 7, आंध्र प्रदेश 25, असम 5, नागालैंड 1, ओडिशा 4, अरुणाचल 2, बिहार 4, जम्मू-कश्मीर 2, छत्तीसगढ़ 1, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, लक्षद्वीप 1, अंडमान निकोबार 1 सीटों पर मतदान होगा.
First published: 25 March 2019, 8:45 IST