जया प्रदा से संभावित हार से डरे आजम खान ! रैली में कहा- 'मेरा दुश्मन ताकतवर, मुझे आपकी जरूरत'

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर यूपी के रामपुर में प्रचार में जुटे आजम खान चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही अपनी संभावित हार से सहमे हुए हैं. रामपुर में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरा दुश्मन मुझसे ताकतवर है मुझे आपकी जरूरत है.'
आजम खान ने रैली के दौरान कहा, 'मुझे झूठा कहा जाता है, मैंने नाचने वाला स्कूल नहीं खोला और शऱाब खाना नहीं खोला है.' आजम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर बवाल मच सकता है.
उन्होंने कहा, 'एक वक्त था जब पूरी दुनिया पर मुसलमानों का सिक्का था, मुसलमानों की अच्छाई का आपकी नेकी का, मगर अब हमें सूदखोर कहा जाता है इसलिए हमारा पडोसी हमारी इज्जत नहीं करता है.'
आजम खान ने कहा कि मेरे खिलाफ साढ़े चार सौ मुकदमे दर्ज हैं. मेरे ऊपर एसआईटी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नौकरियां दी थीं. कुछ नौकरियां उसमें से अपने समाज के लोगों को दी थी, इस कारण मेरे ऊपर जांच चल रही है.