कांग्रेस ने गिनाई अपनी 6 सर्जिकल स्ट्राइक तो पूर्व कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने किया ये पलटवार

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था कि यूपीए शासन में 6 सर्जिकल स्ट्राइक भारत ने की थी. इस पर राज्यवर्धन सिंह ने करारा हमला बोला है. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि फौज में तो हम थे हमें पता है यूपीए के शासन में क्या होता था. राठौर ने कहा कि ऐसे ही आज सारी भारतीय सेना भाजपा और मोदी जी के साथ नहीं खड़ी है हमें पता है वहां क्या होता था.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यूपीए शासन में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन हमने इसके लिए छाती नहीं पीटी. राजीव शुक्ला ने भारत ने किस तारीख को 'सर्जिकल स्ट्राइक' की थी इसकी तारीख भी बताई.
Union Minister RS Rathore on Congress says 6 surgical strikes were conducted in our tenure: Fauj mein toh hum the na, hume pata hai na kya hua kya nahi hua. Saari sena aaj Bharatiya Janta Party Modi ji ke saath khadi hai, aise hi nahi khadi huyi,hum jaante hain wahan kya hota tha pic.twitter.com/kViwXSnsr6
— ANI (@ANI) May 2, 2019
शुक्ला ने कहा, हमने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन कभी छाती नहीं पीटी. जिस शख्स ने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की, वह अपनी पीठ थपथपा रहा है. उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. राजीव शुक्ला ने भाजपा से पूर्वी पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया.
Rajiv Shukla, Congress: 6 surgical strikes were conducted during Manmohan Singh govt. One was conducted on June 19, 2008 in Bhattal Sector in J&K's Poonch, one from Aug 30-September 1, 2011 in Sharda Sector across Neelam River Valley in Kel (1/2) pic.twitter.com/YrIrzSSIhq
— ANI (@ANI) May 2, 2019
उन्होंने कहा कि अटल जी के भी राज में दो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि अटल सरकार 1999 से साल 2004 तक रही. वहीं यूपीए की मनमोहन सरकार ने साल 2004 से 2014 तक देश पर शासन किया.
शुक्ला ने बताया, "UPA की मनमोहन सरकार ने पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित भट्टल सेक्टर में अंजाम दिया था. दूसरी 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 तक केल में नीलम रिवर वैली के पास शारदा सेक्टर में दिया. तीसरी 6 जनवरी 2013 को सावन पत्रा चेकपोस्ट पर दिया गया.
शुक्ला ने बताया की यूपीए शासन में चौथी सर्जिकल स्ट्राइक 27-28 जुलाई 2013 को नजीरपीर सेक्टर, पांचवीं सर्जिकल स्ट्राइक 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली पर और छठी सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को अंजाम दिया गया.
शुक्ला ने यह भी बताया कि दो सर्जिकल स्ट्राइक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान भी की गईं. शुक्ला ने बताया कि अटल सरकार में पहली सर्जिकल स्ट्राइक 21 जनवरी 2000 को नाडला एन्क्लेव में और दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक 18 सितंबर 2003 को पूंछ के बरोह सेक्टर में की गई.
First published: 2 May 2019, 19:09 IST