उदितराज का टिकट काट BJP ने दिग्गज सिंगर हंसराज हंस को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से दिया टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली से दलित सांसद उदितराज का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने उनकी जगह पर दिग्गज सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है. वहीं टिकट न मिलने से नाराज सांसद उदित राज ने पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार भी हटा लिया है.
बता दें कि हंसराज हंस सूफी गायक के तौर पर देशभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी को बीजेपी में विलय कर साल 2014 में सांसद बनने वाले उदित राज का अब राजनीतिक जीवन घेरे में है.
#LokSabhaElections2019 : Singer Hans Raj Hans to contest from North West Delhi constituency on a BJP ticket. (file pic) pic.twitter.com/cEtsaGp9Eo
— ANI (@ANI) April 23, 2019
अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के अधिकारों को लेकर सक्रिय रहने वाले उदित राज यूपी की दलित(खटीक) जाति से ताल्लुक रखते हैं. उदित राज साल 1988 में भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए थे और दिल्ली में आयकर विभाग में उपायुक्त, संयुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त के पदों पर काम किया.
24 नवंबर 2003 को उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था.
First published: 23 April 2019, 12:38 IST